Advertisment

चतरा में राजद के होली मिलन कार्यक्रम के दौरान पथराव, दो पुलिसकर्मी जख्मी

चतरा में राजद के होली मिलन कार्यक्रम के दौरान पथराव, दो पुलिसकर्मी जख्मी

author-image
IANS
New Update
--20240322201807

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डटमी मैदान में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में भारी बवाल हो गया। समारोह के दौरान डांस करने से रोकने पर नाराज युवकों ने कार्यक्रम स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।

पथराव में एएसआई दिलीप यादव और जवान अविनाश कुमार घायल हो गये। इनमें एएसआई की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है।

बताया गया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजद नेता और झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता मौजूद थे। उनके जाने के बाद भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान डांस करने से रोके जाने पर युवक उत्तेजित हो उठे और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment