झारखंड के पलामू जिले में ग्रामीण बैंक की लामी पतरा ब्रांच में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अपराधियों ने धावा बोलकर छह लाख रुपए लूट लिए। लूटपाट के बाद अपराधियों ने बैंक के सभी कर्मियों को बाथरूम में बंद कर लिया और आराम से भाग निकले।
झारखंड राज्य ग्रामीण (जेआरजी) बैंक की यह शाखा पड़वा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित है।
बताया गया कि अपराधियों की संख्या तीन थी। वे ग्राहक बनकर पहुंचे थे।
उन्होंने अचानक पिस्तौल निकाल ली और बैंक अधिकारियों को धमकाकर कब्जे में कर लिया।
उन्होंने बैंक में मौजूद ग्राहकों को भी चुप रहने पर मजबूर कर दिया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। अपराधियों के भागने की दिशा में छापामारी की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS