बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पटना पहुंचे। वह सीधे पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पहुंचे। उन्होंने यहां राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात की।
लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद अखिलेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक है। पत्रकारों ने उनसे सीट बंटवारे को लेकर सवाल किया। जवाब में उन्होंने कहा कि एक दो दिनों में सबकुछ हो जाएगा।
इसके अलावा अखिलेश सिंह ने कहा कि हमें साथ चुनाव लड़ना है। हम लोग इंडिया गठबंधन के घटक दल हैं तो हमारा मिलना जुलना होता रहता है, आगे भी होगा।
इससे पहले कहा जा रहा था कि राजद से गया, नवादा सहित कई अन्य क्षेत्रों के उम्मीदवारों को सिंबल दिया गया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS