Advertisment

लोकसभा चुनाव : समाजवादी पार्टी ने छह और उम्मीदवार उतारे

लोकसभा चुनाव : समाजवादी पार्टी ने छह और उम्मीदवार उतारे

author-image
IANS
New Update
--20240320202706

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को छह उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। पार्टी ने संभल से दिवंगत सांसद शफी कुर्रहमान बर्क के पोते और कुंदरकी विधानसभा के विधायक जियाउर्रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाया है।

सपा ने संभल से जियाउर्रहमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, गौतम बुद्ध नगर से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार, घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है।

इससे पहले अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि हम शुरू से ही इंडिया गठबंधन में हैं। गठबंधन की बैठकों में शामिल होते रहे हैं और हमारी पार्टी ने फूलपुर, कौशांबी और मिर्जापुर सीट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। पल्लवी पटेल इन्हीं में से किसी सीट पर चुनाव लड़ेंगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment