इंडिया गठबंधन में शामिल अपना दल (कमेरावादी) ने बागी रूख अख्तियार करते हुए यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। इसकी घोषणा खुद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने की है।
पार्टी ने बुधवार को फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारने की घोषणा की। अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि हम लंबे समय से इंडिया गठबंधन के साथी हैं। इंडिया गठबंधन की हर मीटिंग में हम शामिल रहे हैं। पार्टी ने तीन सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है।
अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी से विधायक हैं। पल्लवी समाजवादी पार्टी के सिंबल से सिराथू कौशांबी सीट से विधायक हैं। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा से बगावत की थी।
उन्होंने पार्टी द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इनमें पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों) की अनदेखी की गई है। इसके बाद से ही उनके सुर बगावती रहे और अब उन्होंने सपा से अलग हटकर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS