उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना कोतवाली शहर इलाके में रविवार को एक लापता व्यक्ति का शव तालाब में पड़ा मिला। बिजनौर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोतवाली शहर थाने में नाजिम के लापता होने की शिकायत मिली थी।
बिजनौर शहर के डीसीपी संग्राम सिंह ने कहा, कोतवाली शहर थाना अंतर्गत टिक्कोपुर गाँव में तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मृतक की पहचान 36 वर्षीय नाजिम के रूप में हुई है, जो लापता था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। डीसीपी ने कहा कि पुलिस टीमें जाँच के लिए सीसीटीवी कैमरों को स्कैन कर रही हैं। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जाँच कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS