उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को एक और पार्टी नेता ने इस्तीफा दे दिया।
बीते सात दिनों में पार्टी नेता मनीष खंडूरी, लक्ष्मी राणा, विजयपाल सजवाण, मालचंद और अनुकृति गुंसाईं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
रविवार को टिहरी से धन सिंह नेगी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नेगी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि मैं व्यक्तिगत कारणों से अखिल भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS