ग्रेटर नोएडा में पुलिस लगातार रवि काना गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। शुक्रवार सुबह एक आरोपी और शाम को दूसरे आरोपी की गिरफ्तार हुई।
बीटा 2 पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रवि काना गैंग के एक 25 हजार के इनामी बदमाश अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी और स्क्रैप माफिया रवि काना के गैंग का सदस्य है। रवि नागर उर्फ रविंद्र सिंह उर्फ रवि काना इस गैंग का लीडर है। वह सरिया और स्क्रैप के व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS