यूपी के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा हुआ है। इमरजेंसी सेवाओं का विस्तार एवं सीटी स्कैन मशीन भी स्थापित की गई है। यह जानकारी शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी। एनेक्सी सभागार में वर्चुअल माध्यम से उन्होंने इन स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय में 16 शैय्या युक्त अत्याधुनिक वार्ड (रेड जोन) का निर्माण किया गया है। कानपुर के आसपास के 18 जिलों के गंभीर रोगियों को यहां त्वरित उपचार मिलेगा। इसी क्रम में 7.17 करोड़ रुपये की 128 स्लाइस वाली सीटी स्कैन मशीन भी लाला लाजपत राय चिकित्सालय में स्थापित की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि मशीन स्थापना स्थल पर ही मरीजों के लिए वेटिंग एरिया, चेंजिंग एरिया, रिसेप्शन व चिकित्सकों के बैठने के लिए स्थान हैं। इस मशीन के जरिए ब्रेन परफ्यूजन एवं बॉडी परफ्यूजन की भी सुविधा रहेगी। यह कैंसर एवं स्ट्रोक के मरीजों के लिए उपयोगी रहेगी। बायोप्सी की सुविधा भी चिकित्सालय में मिलेगी। चिकित्सालय के एक वार्ड को 40 शैय्या युक्त इमरजेंसी वार्ड में परिवर्तित कर दिया गया है। इसमें कुछ बेड वेंटीलेटर युक्त हैं। लगभग 1.2 करोड़ रुपये का अत्याधुनिक डिजिटल रेडियोग्राफी सिस्टम भी स्थापित किया गया है। इसकी विशेषता है कि एक ही बार में मरीज के पूरे शरीर का एक्सरे किया जा सकता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS