Advertisment

बिहार में सीएए को लेकर भाकपा (माले) ने मनाया विरोध दिवस

बिहार में सीएए को लेकर भाकपा (माले) ने मनाया विरोध दिवस

author-image
IANS
New Update
--20240314183905

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

सीएए के विरोध में भाकपा (माले) ने गुरुवार को विरोध दिवस मनाया। पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की अधिसूचना को एक गहरी राजनीतिक साजिश करार देते हुए पटना सहित कई जिला मुख्यालयों में विरोध दिवस का आयोजन किया।

राजधानी पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया और बुद्ध स्मृति पार्क पर एक प्रतिवाद सभा आयोजित की। सभा को पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, विधायक दल के नेता महबूब आलम ने संबोधित किया।

दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि सीएए लागू करने का मतलब है कि भाजपा सरकार जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए भाजपा ने यह चाल चली है। सुप्रीम कोर्ट में सीएए को लेकर 200 से अधिक याचिकाएं लंबित हैं। यह ऐसा कानून है, जो 31 दिसंबर 2014 के पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए किसी हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई या पारसी उत्पीड़ित को नागरिकता प्रदान करता है, लेकिन, मुसलमानों को इससे अलग कर दिया गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment