Advertisment

नकुल नाथ भाजपा की राह पकड़ने को थे तैयार, अब कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार

नकुल नाथ भाजपा की राह पकड़ने को थे तैयार, अब कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार

author-image
IANS
New Update
--20240312190605

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने नकुल नाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद भी हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों नकुल नाथ के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी।

माना जा रहा था कि वह अपने कुछ सहयोगी विधायकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। नकुल नाथ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से कांग्रेस का बायो भी हटा दिया था। इसके बाद नकुल नाथ के कांग्रेस छोड़ने की चर्चा को और बल मिला।

हालांकि, अब कांग्रेस ने नकुल नाथ पर ही भरोसा जताया है और उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। नकुल नाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पुत्र हैं। मुख्यमंत्री बनने से पहले कमल नाथ छिंदवाड़ा सीट से सांसद थे। पिछले कई दिनों से अटकलें तेज थी कि छिंदवाड़ा से कमल नाथ चुनाव लड़ेंगे या फिर नकुल नाथ को उम्मीदवार बनाया जाएगा।

दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर हार गई थी। यहां केवल छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां नकुल नाथ जीते थे। हालांकि, इस दौरान उनकी जीत का अंतर काफी कम हो गया था। छिंदवाड़ा में नकुल नाथ करीब 37,000 वोटों से चुनाव जीते थे।

वहीं, 2014 की लोकसभा चुनाव की बात करें तो तब उम्मीदवार कमल नाथ थे और उन्होंने इस सीट पर 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी। यही कारण था कि इस सीट को लेकर यह अनुमान लगाए जा रहे थे कि वर्ष 2024 के चुनाव में कमल नाथ मैदान में उतरेंगे या फिर नकुल नाथ को उम्मीदवार बनाया जाएगा।

दूसरी तरफ मंगलवार शाम कांग्रेस पार्टी ने औपचारिक ऐलान करते हुए कुल 43 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। कांग्रेस महासचिव केसी वेणु गोपाल ने इन नामों की घोषणा की।

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की बात करें तो यह कमल नाथ का गढ़ मानी जाती है। इस सीट से कमल नाथ 1998 से सांसद रहे। लेकिन, 2019 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को इस सीट पर उतारा गया। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव को भी चुनावी मैदान में उतारा है। वैभव गहलोत जालौर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment