Advertisment

न्यूजीलैंड के उपप्रधानमंत्री ने किया अक्षरधाम मंदिर का अवलोकन

न्यूजीलैंड के उपप्रधानमंत्री ने किया अक्षरधाम मंदिर का अवलोकन

author-image
IANS
New Update
--20240312091216

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। इस दौरान विश्विवहारीदास स्वामी व कोठारी स्वामी की ओर से फूलों की माला पहनाकर मेहमानों का स्वागत किया गया। इस माैैके पर भारत में न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त डेविड पाइंस भी मौजूद थे।

स्वामीनारायण मंदिर के वरिष्ठ स्वंयसेवक मनीष मिस्त्री ने उप प्रधानमंत्री व उनके प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का अवलोकन कराया। उपप्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स ने मंदिर के वास्तुकला की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भारत की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक परंपरा का प्रतिनिधित्व करता है। यह सद्भाव व सहिष्णुता को बढ़ावा देता है।

इसके बाद उपप्रधानमंत्री अभिषेेक मंडपम गए। यहां उन्होंने भगवान स्वामीनाराण के किशोर योगी रूप की मूर्ति का अभिषेक किया। यहां से वह अक्षरधाम महामंदिर के अंदर पहुंचे और भगवान स्वामी नारायण की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उपप्रधानमंत्री ने प्रेम, शांति व सहिष्णुता का संदेश देने के लिए मंदिर का निर्माण करने पर प्रमुख स्वामी महाराज की प्रशंसा की। उन्होंने उनके मंदिर की यात्रा के आयोजन के लिए अक्षरधाम मंदिर के प्रबंधन का आभार जताया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment