लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश में तीन आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब मोहित अग्रवाल नए पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं।
वहीं, अशोक मुथा जैन को अपर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (लखनऊ) बनाया गया है।
शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी को पुलिस महानिरीक्षक एटीएस बनाया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS