प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी कारोबारी सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को यादव के छह ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी।
सूत्रों का कहना का कि शनिवार को सुभाष यादव और उनके करीबी सहयोगियों से जुड़े पटना के छह परिसरों में ईडी की तलाशी में भ्रष्टाचार के महत्वपूर्ण सबूत मिले थे। इस दौरान दो करोड़ रुपए नकद और कई दस्तावेज बरामद किए गए। इसके बाद सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि ईडी के किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
सुभाष यादव बिहार में बालू कारोबारी हैं। वह मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। यह कंपनी शुरू से ही विवादों में रही है। सुभाष राजद के साथ जुड़े हैं। उन्होंने झारखंड के चतरा से वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS