झारखंड में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले वरिष्ठ झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम की ओर से गुरुवार को निकाली गई अन्याय यात्रा के पहले ही दिन जोरदार हंगामा खड़ा हो गया। झामुमो के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने साहिबगंज में यात्रा पहुंचते ही उनके खिलाफ नारे लगाए तो तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई।
लोबिन हेंब्रम के समर्थक और झामुमो के कार्यकर्ता नारेबाजी के बीच एक-दूसरे से उलझ पड़े। नतीजतन लोबिन हेंब्रम को अपनी यात्रा रोक देनी पड़ी। पुलिस बल ने बीच-बचाव किया। तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए साहिबगंज के भोगनाडीह इलाके में प्रशासन की ओर से धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।
विधानसभा में संथाल परगना के बोरियो निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोबिन हेंब्रम पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के कार्यकाल में भी उनकी लगातार आलोचना करते रहे हैं। लगातार सदन के अंदर और बाहर अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। वह पहले कई बार कह चुके हैं कि आदिवासियों के हक-अधिकार के नाम पर झामुमो ने वोट मांगें और सरकार बनाई, लेकिन सरकार में उनके ही हितों पर लगातार प्रहार हो रहा है।
वह संथाल परगना में अवैध खनन से लेकर शराबबंदी के सवालों पर सदन में सरकार को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं। उन्होंने एक हफ्ता पहले ऐलान किया था कि राज्य भर में अन्याय यात्रा निकालकर आदिवासी-मूलवासी का राग अलापने वालों को बेनकाब करेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS