Advertisment

राहुल गांधी को बतानी होगी अपनी जाति : रामेश्वर शर्मा

राहुल गांधी को बतानी होगी अपनी जाति : रामेश्वर शर्मा

author-image
IANS
New Update
--20240306113905

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जातीय जनगणना का मसला जोर शोर से उठा रहे हैं। इस पर मध्य प्रदेश से भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसा है और कहा है कि राहुल गांधी को पहले अपनी जाति बताना होगी।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों से राहुल गांधी द्वारा जातीय जनगणना की उठाई जा रही मांग को लेकर कहा कि पहले तो राहुल गांधी को यह खुद बताना पड़ेगा कि उनकी खुद की जाति क्या है। वैसे तो हम लोग सनातन प्रवृत्ति के लोग हैं, हिंदू समाज में सबके वर्ग- जाति का उल्लेख नहीं होता। पर राहुल गांधी, आपने जाति पूछनी शुरू कर दी है तो पहले आपको बताना पड़ेगा कि फिरोज खान का नाती किस जाति का है।

ज्ञात हो कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दोनों मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है और इस यात्रा का बुधवार को अंतिम दिन है।

इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार जातीय जनगणना का मसला उठा रहे हैं, साथ ही केंद्र की सरकार पर हमले भी बोल रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment