Advertisment

दुनिया के सबसे बड़े रीवा के नगाड़े से होगी अयोध्या में रामलला की आरती

दुनिया के सबसे बड़े रीवा के नगाड़े से होगी अयोध्या में रामलला की आरती

author-image
IANS
New Update
--20240305154805

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

अयोध्या में होने वाली रामलला की आरती में रीवा का नगाड़ा बजेगा। दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या भेजा जा रहा है। राज्य के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सोशल मीडिया पर नगाड़े की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, रीवा के नगाड़े से होगी रामलला की आरती।

भाजपा सरकार में विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा रीवा से अयोध्या पहुंचेगा, यह सभी रीवावासियों के लिए दिव्य क्षण है कि हम सभी के आराध्य श्री रामलला की आरती रीवा के नगाड़े से होगी। जय सियाराम।

बताया गया है कि रीवा से भेजा जाने वाला यह नगाड़ा एक टन वजन का है और इसकी चौड़ाई 11 फुट है। यह नगाड़ा 13 मार्च को अयोध्या पहुंचेगा।

बता दें कि सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में उनके मंत्री परिषद के सदस्यों ने सपत्नीक अयोध्या की यात्रा कर रामलला के दर्शन किए थे।

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राज्य के लोगों के लिए धर्मशालाएं बनाने की भी मंशा जाहिर की है। राज्य सरकार की ओर से भी प्रदेशवासियों को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment