Advertisment

सभी को जोड़ने में जुटी है कांग्रेस : राहुल गांधी

सभी को जोड़ने में जुटी है कांग्रेस : राहुल गांधी

author-image
IANS
New Update
desh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तीसरे दिन भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि लोगों को भाजपा ने धर्म और जाति की राजनीति से बांट दिया है।

राहुल गांधी की यात्रा ने दो मार्च को मुरैना से राज्य में प्रवेश किया था, सोमवार को यात्रा शिवपुरी से शुरू हुई। इस यात्रा के पड़ाव राघौगढ़ में राहुल गांधी ने कहा, भाजपा ने लोगों को धर्म, जाति और प्रदेश की राजनीति में बांट दिया है। कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित कर रही है कि सब लोग एक साथ आएं। भाजपा की विचारधारा नफरत की विचारधारा है और हमारी विचारधारा नफरत के खिलाफ मोहब्बत की दुकान की विचारधारा है।

उन्‍होंने आगे कहा, इस यात्रा में हमने एक और शब्द जोड़ दिया है और वह शब्द है न्याय। हमारी यात्रा का मकसद हर वर्ग को ‘न्याय’ दिलाने का है। भारत जोड़ो यात्रा कई प्रदेशों में नहीं पहुंच पाई थी और लोगों ने निवेदन किया था कि उनके प्रदेशों से भी यात्रा निकालनी चाहिए, इसलिए दूसरी बार यह यात्रा की जा रही है।

राहुल गांधी के साथ यात्रा में तीसरे दिन पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह और अन्य नेता नजर आए। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ यात्रा के पहले दिन ही शामिल हुए थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment