छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उम्मीद जताई है कि लोकसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द होगा।
राजधानी रायपुर से नई दिल्ली रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज सोमवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है और मैं समझता हूं कि यह कमेटी की आखिरी बैठक होगी और उसके बाद सारे नाम केंद्रीय चुनाव समिति में चले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सीईसी में जल्दी ही फैसला हो जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी 195 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची पहले ही जारी कर चुकी है और छत्तीसगढ़ के सभी 11 संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस अभी तक एक भी सूची जारी नहीं कर पाई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS