कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रविवार को मध्य प्रदेश में दूसरा दिन है। ग्वालियर में राहुल गांधी ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने शनिवार को मध्य प्रदेश के मुरैना से प्रवेश किया था। यात्रा का रविवार को दूसरा दिन है।
ग्वालियर में उन्होंने अग्निवीरों और पूर्व सैनिकों से संवाद किया। उसके बाद मोहना में रोड शो किया।
राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की पैरवी की, साथ ही देश में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जताई।
केंद्र सरकार की नीतियों पर भी उन्होंने हमला बोला।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS