उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से घायल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसका एक साथी फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से चोरी की दो बैट्री, एक कार और अवैध हथियार भी मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना मीरापुर पुलिस द्वारा गांव रूमालपुरी के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आ रही एक वर्ना कार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन कार सवारों ने कार को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने पीछा शुरू किया, तो बदमाशों ने कार से उतरकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश सरफराज घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा, 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस, चोरी की दो बैट्री और एक वर्ना कार बरामद की गई। बदमाशों ने गांव कासमपुर खोला में स्थित मोबाइल टावर से बैट्री चोरी की थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS