Advertisment

जमशेदपुर से अपहृत शख्स पश्चिम बंगाल से बरामद, पांच गिरफ्तार

जमशेदपुर से अपहृत शख्स पश्चिम बंगाल से बरामद, पांच गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
--20240301175705

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

जमशेदपुर से अपहृत हुए एक शख्स को झारखंड और पश्चिम बंगाल की पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद मुक्त करा लिया गया। इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अपहरण की वारदात पैसे के लेनदेन के विवाद में हुई थी। जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर-एक निवासी निरंजन दास ने कुछ दिन पूर्व बंगाल के पुरुलिया निवासी चमन खान से एक लाख रुपये का कर्ज लिया था।

गुरुवार की शाम चमन खान और पश्चिम बंगाल के कुछ लोग जमशेदपुर पहुंचे और निरंजन दास को जबरन अपने साथ ले गए।

अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। बंगाल पुलिस की मदद से पुरुलिया जिले के बाघमुंडी में छापेमारी कर अपहृत निरंजन दास को मुक्त करा लिया गया।

अपहरण के मुख्य आरोपी डॉक्टर उर्फ चमन खान के अलावा संदीप राय, तपन रजक, उसकी पत्नी करुणा रजक और विकास सिंह मुरा को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment