लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर विचार करने के लिए गुरुवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गुरुवार को संभावित पार्टी सीईसी की बैठक से एक दिन पहले बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा विभिन्न राज्यों के कोर ग्रुप के नेताओं संग बैठक कर सीट वाइज उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करेंगे।
बताया जा रहा है कि शाह और नड्डा बुधवार को गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, असम और झारखंड सहित लगभग 8 राज्यों के प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर चर्चा करेंगे।
बुधवार को होने वाली बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और राज्यवार गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और असम सहित विभिन्न भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महासचिव सहित कोर ग्रुप के अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS