Advertisment

फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल राख

फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल राख

author-image
IANS
New Update
--20240227120006

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई। इससे गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल इस घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है।

फायर डिपाॅॅॅॅॅॅर्टमेंट गाजियाबाद के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पॉल ने बताया की वैशाली के फायर स्टेशन में मंगलवार सुबह करीब 5:15 बजे मकनपुर इंदिरापुरम में फ़र्नीचर के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से अग्निशमन अधिकारी सहित फायर टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

उन्होंने बताया कि आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी और काफी तेज थी। फायर यूनिट ने तत्काल आग बुझाना शुरू किया और उस पर काबू पाया। आग में गोदाम में रखा फ़र्नीचर, ई-रिक्शा तथा मोटरसाइकिल जल गये। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment