केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज रविवार को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। शाह ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, अमित शाह दोपहर 12.05 बजे विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचकर होटल आदित्याज जायेंगे। वहां वह ग्वालियर व चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार शाह ग्वालियर से चलकर छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचेंगे। खजुराहो के मेला ग्राउंड में आयोजित लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। खजुराहो से चलकर वह शाम पांच बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगें। वहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह शाम 6.20 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दमन रवाना होंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS