Advertisment

बिहार में बड़ी संख्या में जिला शिक्षा पदाधिकारियों का तबादला

बिहार में बड़ी संख्या में जिला शिक्षा पदाधिकारियों का तबादला

author-image
IANS
New Update
--20240224153906

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार में स्कूलों की टाइमिंग और नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मामले को लेकर सदन से सड़क तक हो रहे विवाद के बीच शनिवार को बड़े पैमाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) का स्थानांतरण किया गया।

शिक्षा विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, स्थानांतरित अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर स्थानांतरित स्थान पर योगदान करने के लिए कहा गया है।

अधिसूचना के मुताबिक किशनगंज के डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता को प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक जिला शिक्षा पदाधिकारी, गोपालगंज के पद पर पदस्थापित किया गया है। जबकि, अररिया के डीईओ राज कुमार को नालंदा, रोहतास के डीईओ संजीव कुमार को पूर्वी चम्पारण के डीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह गया के डीईओ राजदेव राम को बेगूसराय, शिवहर के डीईओ ओम प्रकाश को गया तथा पटना के डीईओ अमित कुमार को कटिहार का डीईओ बनाया गया है। इसके अलावा, सुपौल के डीईओ सुरेंद्र कुमार को औरंगाबाद का डीईओ बनाया गया है।

गोपालगंज के डीईओ राज कुमार शर्मा का इसी पद पर भागलपुर तबादला कर दिया गया है। इसके अलावा भी कई जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment