Advertisment

भरूच सीट आप को दिए जाने पर अहमद पटेल के बेटे ने जताई नाराजगी

भरूच सीट आप को दिए जाने पर अहमद पटेल के बेटे ने जताई नाराजगी

author-image
IANS
New Update
--20240224142104

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए इंडी गठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे की कवायद तेज हो गई है। दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और गुजरात में कांग्रेस और आप के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। वैसे पंजाब में कांग्रेस और आप के बीच सीट समझौते पर बात नहीं बन पाई है।

लेकिन, गुजरात में आप 2 और 24 सीटों पर कांग्रेस के चुनाव लड़ने की बात तय हुई है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के हिस्से में गुजरात की भरूच और भावनगर सीट आई है। अब, भरूच सीट के आप के हिस्से में जाने की घोषणा के बाद से ही गुजरात कांग्रेस के भीतर घमासान मच गया है।

दरअसल, कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 24 और आप दो सीट पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें भरूच और भावनगर सीट होगी। लेकिन, भरुच सीट केजरीवाल की पार्टी को दिए जाने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

सीट बंटवारे को लेकर फैजल पटेल ने कहा कि मैं इसे लेकर दिल्ली में हाईकमान से बात करूंगा। भरूच सीट आम आदमी पार्टी को दिए जाने पर मैं और पार्टी के कार्यकर्ता विरोध में हैं। लेकिन, पार्टी जो फैसला करेगी हमें वह स्वीकार करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मेरा भरूच की जनता से गहरा रिश्ता है, मेरे पिता स्वर्गीय अहमद पटेल का यह संसदीय क्षेत्र है और भरूच की जनता से उनका गहरा रिश्ता रहा है, जो अभी खत्म नहीं हुआ है। हालांकि, यह अगर हाईकमान का फैसला है तो उसे उन्हें स्वीकार करना पड़ेगा। शनिवार की शाम मैं दिल्ली जा रहा हूं और इसको लेकर आलाकमान से बात करूंगा। फिलहाल, नॉमिनेशन के लिए अभी काफी टाइम है।

फैजल पटेल ने कहा, भरुच कांग्रेस की जड़ है। जब मैं पार्टी से जुड़ा हूं, मुझे पार्टी को मजूबत करना है। ऐसे में मैं भरुच की जनता की आवाज बना हूं और आगे भी बना रहूंगा। मेरी पार्टी के कार्यकर्ता जो कहेंगे, मैं वहीं करूंगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment