उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाश पर हत्या का प्रयास, लूट और गैंगस्टर एक्ट के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना जानसठ पुलिस पिमौड़ा नहर पटरी पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी पिमौड़ा की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वे नहीं रुके और मोटरसाइकिल को मोड़ भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा किया। मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर गिर गई। पीछे बैठा बदमाश भी नीचे गिर गया तथा चालक मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया। मोटरसाइकिल से गिरा बदमाश पुलिस टीम पर फायर करने लगा।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश दिलशाद उर्फ सपेदा के पैर में गोली लग गई। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस .315 बोर को बरामद किया है।
आरोपी जानसठ थाना से चोरी के मामले में वांछित रहा था। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट और गैंगस्टर एक्ट के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS