हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा की जांच जारी है। इस मामले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को जांच अधिकारी बनाया गया है। उन्हें 15 दिनों में शासन को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
घटना के दौरान मौजूद सभी लोगों से पूछताछ भी होगी। इसमें पुलिस अधिकारी, नगर निगम कर्मी, प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि हिंसा मामले में जांच शुरू हो गई है। सभी अधिकारियों को नोटिस भेजे गए हैं। सभी से इसी हफ्ते अलग-अलग दिन पूछताछ होगी। उनसे लिखित में भी जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने बनभूलपुरा क्षेत्र की जनता से भी घटना से जुड़े साक्ष्य पेश करने की बात कही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS