प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हो रही भाजपा मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ ही भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में मोदी सरकार की उपलब्धियों, राज्य सरकारों के कामकाज एवं दोनों दोनों ही स्तरों पर सरकारों द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS