देहरादून के रायपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां खड़ी बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया।
अच्छी बात रही कि बस में कोई यात्री या ड्राइवर नही था जिससे कोई जन हानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
आपकों बता दें कि मंगलवार सुबह रायपुर क्षेत्र में खड़ी यूके 07पीए 3990 बस में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते सड़क किनारे खड़ी बस कूड़े के ढेर में तब्दील हो गई।
हालांकि कुछ घंटे में ही आग पर काबू पा लिया गया।
गनीमत रही की इस हादसे में जान–माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सुबह से ही सड़क किनारे बस को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ यहां जुट रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS