नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस व हिस्ट्रीशीटर बीच बीती देर रात मुठभेड हुई। इसमें बदमाश गोली लगने के बाद घायल हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 फरवरी की रात थाना फेस-3 पुलिस, ममूरा चौक पर चेकिंग कर रही थी, तभी मामूरा की तरफ से आ रही संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। बाइक सवार, पुलिस टीम को देखकर मेट्रो सेक्टर 59 की ओर भागने लगा। पुलिस ने बाइक सवार का पीछा शुरू किया, तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमेें बदमाश विदेशपाल उर्फ चेंटा गोली लगने से घायल हो गया, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बदमाश के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल तथा एक 315 बोर का तमंचा, 1 जिंदा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ है। उस पर लूट व चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं तथा थाना फेस-3 का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS