मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने हरदा में बड़ी मात्रा में विस्फोटक के संग्रहण और विस्फोट के आतंकी कनेक्शन की तरफ इशारा किया है। इस पूरे घटनाक्रम पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपनी बेबाक राय जाहिर की है।
उन्होंने कहा है कि अवैध स्थान पर विस्फोटक सामग्री का होना, बनाना, इसकी ठीक से जांच हो जाए। इससे पहले भी उस इलाके में सिमी के लोगों की गतिविधियां रही हैं। इन सारी चीजों की ठीक से जांच होनी चाहिए। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री इसकी जांच कर रहे होंगे।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध बारूद का होना और उसके बाद विस्फोट होना, यह सामग्री कहां से जुटाई गई होगी, जब तक इस तरह के लोग जो आतंकी गतिविधियों में संलग्न रहते हों, ऐसी सामग्री मिल नहीं पाती।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS