चौथे चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो की आयोजन समिति के अनुसार, चौथा चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो 13 से 18 अप्रैल तक हाईनान प्रांत के हाईखो में आयोजित किया जाएगा।
इस बार के चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो में 1 प्लस 3 प्लस 8 प्लस 8 यानी 1 मुख्य प्रदर्शनी क्षेत्र, 3 शाखा प्रदर्शनी क्षेत्र, 8 थीम आधारित गतिविधियां और 8 विशेष गतिविधियां शामिल होंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय शैली, राष्ट्रीय प्रवृत्ति, द्वीप शैली का यह एक्सपो डिजिटल, हरित और स्वस्थ उपभोग के नए चलन का सक्रिय नेतृत्व करेगा।
आयरलैंड चौथे चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो के अतिथि देश के रूप में भाग लेगा। इस बार के एक्सपो में आयरलैंड राष्ट्रीय मंडप की स्थापना होगी, जो आयरलैंड के श्रेष्ठ व्यवसाय से जुड़े शराब, कृषि उत्पादों, शॉपिंग स्ट्रीट्स, पर्यटन प्रचार, जीवन एवं स्वास्थ्य आदि से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS