आईपीएस प्रशांत कुमार को यूपी का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वह अभी तक स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत थे।
वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत हो रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के नये कार्यवाहक डीजीपी होंगे। इससे पहले वह विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) के पद पर आसीन थे। वह विजय कुमार का स्थान लेंगे, जो आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
कुमार उत्तर प्रदेश के लगातार चौथे कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक होंगे। इससे पहले कुमार उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) पद को संभाल रहे थे।
1990 बैच के आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार योगी सरकार के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं। स्पेशल डीजी से पहले वे मेरठ के एडीजी भी रह चुके हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS