Advertisment

यूपी : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर तैयारियां तेज करने के मुख्यसचिव ने दिए निर्देश

यूपी : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर तैयारियां तेज करने के मुख्यसचिव ने दिए निर्देश

author-image
IANS
New Update
--20240123223605

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि अगले माह में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी प्रस्तावित है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी जिलाधिकारी प्लानिंग करें और प्रोएक्टिव होकर कार्य करें। जीबीसी के लिये जो भी लक्ष्य जनपदों को दिए गए हैं, उससे अधिक प्रस्तावों को तैयार कराने का प्रयास करें। उद्यमियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएं। लैंड फैसिलिटेशन के लिए सभी जनपदों में विशेष अभियान चलाया जाए। उद्यमियों को जनपदों में उपलब्ध भूमि के विकल्प दिए जाएं।

मुख्य सचिव मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले महीने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी लखनऊ में प्रस्तावित है। सभी जिलाधिकारी अपने लक्ष्य पूरा करने में जुटें। उद्यमियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अधिक संभावनाएं हैं, वहां विशेष प्रयास कर नए एमओयू कराने का प्रयास करें। उन्होंने जिन जनपदों में जीबीसी के लिए चिन्हित किए गए एमओयूज के वेरीफिकेशन का कार्य लम्बित हैं, उन्हें प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने इनवेस्ट यूपी के अधिकारियों से कहा कि उद्यमी मित्र के अलावा वेरीफिकेशन कार्य के लिए किसी अन्य को भी अधिकृत किया जाएये, ताकि वेरीफिकेशन का कार्य समय से पूरा हो जाए।

मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिये प्रयास करें। अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ें। इसके अलावा आगामी लोक सभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए इनोवेटिव प्रयास करें। सभी जनपदों में जन जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित करायी जाये। जिन बूथ पर वोटिंग का प्रतिशत कम रहा है, उन पर विशेष तौर पर ध्यान दें। इस कार्य में जनपद स्तर पर युवक मंगल, दल, महिला मंगल दल, विभिन्न संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, क्लबों आदि का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में 24 जनवरी से 26 जनवरी तक यूपी दिवस तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान कहीं कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो। पुलिस व प्रशासन सतर्क रहें और लगातार नजर बनाए रखें।

मुख्यसचिव सभी जिलाधिकारियों को अवशेष सभी विकास खंडों में आगामी 31 जनवरी तक रोजगार मेला का आयोजन कराने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि रोजगार मेला में अधिक से अधिक कंपनियों को आमंत्रित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके।

बैठक में बताया गया कि द्वितीय चरण में अगले माह फिर रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई 4.0) के तहत दो लाख लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना में महाविद्यालय, माध्यमिक एवं विश्वविद्यालयों को जोड़ा जाए, ताकि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण शुरू हो सके।

बैठक में बताया गया कि इसमें 2858 आईटीआई, 472 पॉलीटेक्निक, 82 इंजीनियर कॉलेज को पंजीकृत कर लक्ष्य आवंटित किया जा चुका है। प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए प्रशिक्षण केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। एप्रेंटिशिप स्कीम की भी उद्योग बंधु की बैठक में समीक्षा की जाए। ऐसे अधिष्ठान, जहां 3 से 29 कर्मचारी हो तो ऑप्शनल तथा 30 से अधिक तो अनिवार्य रूप से योजना के तहत कर्मचारियों को एप्रेंटिशिप पर रखने के लिए कहें।

उन्होंने बताया कि जनपद को पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से 7वां जेआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड प्राप्त हुआ है, जिसमें दो लाख रूपये की नगद धनराशि भी मिली है। जनपद में पहली बार तीन फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) को ऑपरेशनलाइज कराकर सीजेरियन ऑपरेशन शुरू कराया गया।

-- आईएएनएस

विकेटी/एसजीके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment