छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए मंगलवार का दिन अच्छा नहीं रहा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आप के प्रदेश अध्यक्ष कमल हुपेंडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इसके साथ ही कोरबा से चुनाव लड़ने लड़ चुकेे विशाल केलकर ने भी पार्टी छोड़ दी है।
आप के प्रदेश अध्यक्ष हुपेंडी सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे और आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में नतीजे अच्छे नहीं रहे और पार्टी का वोट प्रतिशत भी कम हुआ है। उन्होंने आप के इंडिया गठबंधन में शामिल होने को पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह बताया, क्योंकि आप ने छत्तीसगढ़ में अकेले ही चुनाव लड़ा था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS