नोएडा के सेक्टर-24 थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले अन्तंर्राज्यीय उल्लू गैंग के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में ट्रैक्टर का चोरी का सामान और अवैध चाकू बरामद हुआ है। इसके कई साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
पुलिस ने संसार सिद्दीकी उर्फ प्रधान को मोरना बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चार ट्रैक्टर टायर, एक ट्रैक्टर बंपर, एक ट्रैक्टर हिच, ट्रैक्टर के बोनट की दो साइड शो, एक ट्रोला, दो ट्रॉली, स्वराज ट्रैक्टर बोनट, एक ट्रैक्टर लोडर और वेट, एक लोडर ऑयल टंकी के साथ एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह अपने साथी दिलशाद उर्फ दिलशान उर्फ बिहारी, अनीस उर्फ अनीसुद्दीन, शहजाद और सलमान के साथ मिलकर अवैध असलहा और कारतूस से लैस होकर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में चोरी करके सामान अपने साथी वरूण और भूपेन्द्र को सुपुर्द कर बेच देते थे। इससे उन्हें अच्छी-खासी कमाई होती थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS