मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में इसरो का एक केंद्र स्थापित किए जाने पर जोर दिया है। इसरो का एक सेंटर प्रदेश में भी खुले, इस संबंध में प्रयास किए जाएंगे।
शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय एवं मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में वैज्ञानिक युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅॅ. यादव ने कहा कि विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं छिपी हुई हैं। पुण्यभूमि उज्जयिनी में एक अलग आनंद मिलता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रह्मांड को कोई नहीं जान सकता। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर एक अलग तरह के आनंद की अनुभूति हो रही है और यह पर्व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी जुड़ा है। उन्होंने कहा, हमारे पर्व और त्यौहारों में कई रोचक बातें छिपी हुई हैं। मोक्ष देने वाली नगरियों में उज्जयिनी का भी अपना एक अलग महत्व है।
डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में जल्द ही मंगल तिथियों की वैदिक घड़ी का टावर बनेगा।
युवा संवाद कार्यक्रम में इसरो-हैदराबाद के निदेशक डॉ. प्रकाश चौहान ने कहा, हमारे समाज को आगे बढ़ाने में विज्ञान एवं तकनीकी का बड़ा योगदान है। आज उज्जैन में आकर छात्रों से सीधा संवाद हुआ और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS