Advertisment

चीन के केंद्रीय बैले के बैले नाटक स्वान लेक का मंचन हांगकांग में

चीन के केंद्रीय बैले के बैले नाटक स्वान लेक का मंचन हांगकांग में

author-image
IANS
New Update
--20240114162946

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

चीन के सेंट्रल बैले के स्वान लेक के नतालिया मकारोवा संस्करण ने 13 जनवरी की शाम को हांगकांग विशेष क्षेत्र में हांगकांग सांस्कृतिक केंद्र के ग्रैंड थिएटर में एक अद्भुत उपस्थिति दर्ज की।

चीनी बैले नृत्यांगनाओं की युवा पीढ़ी का क्लासिक बैले नाटक स्वान लेक चीनी संस्कृति की उत्कृष्टता को शामिल करता है, जो इस नाटक को और अधिक रचनात्मक बनाता है। इससे, 2024 में, चीन के सेंट्रल बैले के दो सर्वश्रेष्ठ बैले नाटक के साथ हांगकांग में चीनी सांस्कृतिक गतिविधि मौलिक हो गई। उस रात हांगकांग में लगभग दो हजार दर्शकों ने यह नाटक देखा।

बताया जाता है कि साल 1958 में चाइना में बैले ड्रामा स्वान लेक के प्रीमियर के बाद स्वान लेक दर्शकों की नज़रों में बैले का पर्याय बना। चीन के सेंट्रल बैले में वर्ष 1958, वर्ष 1996, वर्ष 2003 और वर्ष 2007 में इस नाटक के चार अलग-अलग संस्करण क्रमशः लॉन्च किये गये थे। इनमें से वर्ष 2007 में चीन के सेंट्रल बैले का रिहर्सल विश्व बैले मास्टर नतालिया मकारोवा संस्करण स्वान लेक आज विश्व के नृत्य दृश्य के सर्वश्रेष्ठ संस्करण में से एक है, जो अपनी व्यापक शक्तियों को शामिल करता है - चाहे वह नृत्य हो, नाटक, संगीत, या मंच सज्जा हो।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment