चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंट्रीय कमेटी के वैदेशिक संपर्क विभाग के प्रमुख ल्यू च्येनछाओ ने 8 से 13 जनवरी तक सीपीसी के प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने क्रमशः अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए राष्ट्रपति के प्रधान उप सहायक जोनाथन फेनर, सैन फ्रांसिस्को की मेयर लंदन ब्रीड और वित्त, वाणिज्य, थिंक टैंक व मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की।
इसके अलावा, ल्यू च्येनछाओ ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस के साथ भी मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने चीन के विकास के भविष्य, चीन-अमेरिका संबंध और विश्व शासन आदि मुद्दों पर विभिन्न पक्षों के साथ विचार-विमर्श किया। चीन और अमेरिका का समान विचार है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग और जो बाइडेन के बीच संपन्न महत्वपूर्ण सहमतियों का कार्यान्वयन करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि चीन-अमेरिका संबंधों का स्थिर, स्वस्थ और अनवरत विकास बढ़ाया जा सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS