छत्तीसगढ़ के पखांजूर में भाजपा नेता असीम राय की हत्या का खुलासा हो गया है। उनकी हत्या राजनीतिक षड्यंत्र के चलते की गई, इस मामले में कांग्रेस नेता भी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
दरअसल, बीते रविवार को पखांजूर के पुराना बाजार में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद कई तरह के आरोप लगाए जा रहे थे। असीम राय पखांजूर के नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे।
15 जनवरी को अध्यक्ष के लिखाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना है। भाजपा नेता की हत्या के बाद पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने एसआईटी का गठन किया था और इस एसआईटी ने जांच के बाद हत्या के राज से पर्दा उठा दिया। हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश को माना जा रहा है क्योंकि इसमें कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS