राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने उस्ताद राशिद खान को हिंदुस्तानी परंपरा का महान शास्त्रीय संगीतकार बताते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुनील आंबेकर ने उस्ताद राशिद खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा, उस्ताद राशिद खान हिंदुस्तानी परंपरा के एक महान शास्त्रीय संगीतकार थे। उन्होंने रामपुर-सहसवान घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के परपोते के रूप में परंपरा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। हम इस महान आत्मा के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS