Advertisment

बिहार में ठंड ने बढ़ाई परेशानी, पटना के स्कूलों को सुबह नौ बजे के बाद खोलने के आदेश

बिहार में ठंड ने बढ़ाई परेशानी, पटना के स्कूलों को सुबह नौ बजे के बाद खोलने के आदेश

author-image
IANS
New Update
--20240109113305

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार में कोहरे और ठंड ने अब लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इस बीच, पटना में स्कूलों के खोलने के समय में परिवर्तन किया गया है। पटना में अब सुबह नौ बजे के बाद ही स्कूल खोलने के आदेश दिए गए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना, गया, पूर्णिया में सुबह घना कोहरा रहा, जिस कारण दृश्यता कम रही।

इधर, पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को सुबह नौ बजे के बाद संचालित करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को भी सुबह नौ बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक संचालित करने के आदेश दिए गए हैं।

इस बीच, ठंड को देखते हुए पटना में 189 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। सड़क पर रात गुजारने वाले लोगों के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है।

बताया जा रहा है कि 21 रैन बसेरा में 12 हजार से अधिक लोग रात में रह रहे हैं। रैन बसेरों में तीन शिफ्ट में केयर टेकर की तैनाती की गई है। इधर, घने कोहरे के कारण ट्रेन और विमानों के परिचालन पर भी असर देखा जा रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment