जागेश्वर धाम में आयोजित पौराणिक श्रावणी मेला का सीएम धामी ने किया शुभारंभ

जागेश्वर धाम में आयोजित पौराणिक श्रावणी मेला का सीएम धामी ने किया शुभारंभ

जागेश्वर धाम में आयोजित पौराणिक श्रावणी मेला का सीएम धामी ने किया शुभारंभ

author-image
IANS
New Update
2024--20240716173309

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचे। सीएम धामी जागेश्वर धाम में पौराणिक श्रावणी मेला-2024 के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान राज्य मंत्री अजय टम्टा भी मौजूद रहे।

Advertisment

स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का जोरदार स्वागत किया। महिलाओं ने भी पारंपरिक तरीके से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री धामी ने जागेश्वर धाम में आयोजित पौराणिक श्रावणी मेला-2024 का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पौराणिक मेले और पर्व हमारी धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं। हमारी सरकार इन विरासतों को संजोते हुए आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन को विस्तार देने के लिए जागेश्वर धाम का मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत मास्टर प्लान के अनुरूप सुनियोजित विकास किया जा रहा है। इससे यहां के लोगों की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। अल्मोड़ा जिले में भी पर्यटन गतिविधियों को विस्तार देने के लिए हमारी योजना कोसी नदी के किनारे साइकिल ट्रैक को विकसित करने के साथ ही अल्मोड़ा शहर के विकास को गति देने की है।

केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि हरियाली व सुख-समृद्धि के प्रतीक उत्तराखंड के पौराणिक लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री धामी के साथ अपने संसदीय क्षेत्र जागेश्वर आगमन पर मातृशक्ति सहित प्यारे बच्चों ने परंपरागत हरेला पूजन के साथ स्नेहिल आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान की। आपके इस अपार स्नेह और आशीष के लिए आप सभी का अंतःकरण से आभार।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment