प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को रुद्रपुर पहुंचे। उन्होंने रैली स्थल पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा देवभूमि उत्तराखंड में विजय का शंखनाद करने के लिए तैयार है। पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ता अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूर्ण करने के लिए पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS