Advertisment

हरीश रावत करेंगे यूपी में चुनाव प्रचार, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल

हरीश रावत करेंगे यूपी में चुनाव प्रचार, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल

author-image
IANS
New Update
2024--20240401114507

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 5 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। सभी पार्टियां अपनी जीत के लिए अब मैदान में आ गई हैं। हरिद्वार सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे को टिकट दिया है, जिसके प्रचार की कमान खुद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संभाली हुई है। वो अपने बेटे के समर्थन में ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर रहे हैं।

वो दिन में कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं और हरिद्वार सीट से कांग्रेस को जिताने की जनता से अपील कर रहे हैं। लेकिन अब कांग्रेस ने उन्हें यूपी में स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल कर दिया है।

कांग्रेस ने अभी तक उत्तराखंड के चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी नहीं की है। उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी खुद ही अपने स्तर पर जनसभाएं कर जनता से अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं।

यूपी के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उत्तराखंड कांग्रेस से सिर्फ एक ही नेता का नाम शामिल है।

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने यूपी के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें उत्तराखंड से एकमात्र हरीश रावत का नाम शामिल है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment