लोकसभा चुनाव को लेकर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने सोमवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आदर्श आचार संहिता और कानून-व्यवस्था को लेकर प्रेस ब्रीफिंग की।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश के प्रत्येक जनपद में शराब एवं कैश सीजर की कार्रवाई जारी है। 16 से 17 मार्च तक 24 घंटे में लगभग 40,000 भवनों से पोस्टर-बैनर हटाए गए हैं। 1 से 16 मार्च तक 7 करोड़ रुपए से अधिक नकद, अवैध शराब, मादक पदार्थ सीज किया गया है। स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) और क्यूआरटी गठित की जा चुकी है। प्रदेश में एसएसटी की संख्या 293 एवं क्यूआरटी की संख्या 158 है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS