Advertisment

नड्डा जून, 2024 तक बने रहेंगे अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के फैसले पर राष्ट्रीय परिषद ने भी लगाई मुहर

नड्डा जून, 2024 तक बने रहेंगे अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के फैसले पर राष्ट्रीय परिषद ने भी लगाई मुहर

author-image
IANS
New Update
2024--20240218211205

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

जेपी नड्डा जून 2024 तक पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। पिछले वर्ष पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर लिए गए फैसले पर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी मुहर लगा दी गई।

पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले वर्ष ही जेपी नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने का फैसला किया था। पार्टी के संसदीय बोर्ड के फैसले के बाद पिछले वर्ष जनवरी 2023 में दिल्ली में हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जून 2024 तक जेपी नड्डा के अध्यक्षीय कार्यकाल को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी, जिस पर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुहर लगा दी गई।

इसके साथ ही, बैठक में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष को कई बड़े फैसले लेने के लिए भी अधिकृत कर दिया गया है, जिसका अनुमोदन बाद में संसदीय बोर्ड से करवाया जा सकता है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन पार्टी संविधान के कुछ प्रावधानों में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया,जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment