पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र में दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।
हादसा बुधवार सुबह मनोहर कॉलोनी के पास हुआ। हादसे में एक व्यक्ति घायल भी है, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।
बताया गया कि दोनों ट्रकों से बालू की ट्रांसपोर्टिंग की जा रही थी। इनमें से एक ट्रक में खराबी आ गई थी और वह रोड पर खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे दूसरे ट्रक ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।
इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें राजनगर बटुझोरा के रहने वाले सनोज और घाटशिला मनोहर कॉलोनी के पवित्र कर्मकार उर्फ पिंटू शामिल हैं।
एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
हादसे में घायल विकास कर्मकार नामक युवक को इलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS